शहीद सम्मान यात्रा 2.0 – शहीद नायक बिरेंद्र सिंह की जन्मभूमि की मिट्टी क्लश में भरकर सेन्य सम्मान के साथ लेंसडाउन के लिए हुई रवाना

शहीद सम्मान यात्रा 2.0 - शहीद नायक बिरेंद्र सिंह की जन्मभूमि की मिट्टी क्लश में भरकर सेन्य सम्मान के साथ लेंसडाउन के लिए हुई रवाना
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। शहीद सम्मान यात्रा 2.0 के तहत भारतीय सेना के प्रतिनिधियों ने प्रखंड के दूरस्थ गांव बमियाला पहुंचकर शहीद नायक बिरेंद्र सिंह की जन्मभूमि की मिट्टी क्लश में भरकर सेन्य सम्मान के साथ लेंसडाउन के लिए रवाना किया।

शुक्रवार को विंग कमांडर चंद्रशेखर आजाद गुप्ता के नेतृत्व में सेना के प्रतिनिधि बमियाला गांव पहुंचे जहां उन्होंने शहीद बिरेंद्र सिंह के माता-पिता एवं परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी।बमियाला गांव में शहीद स्मारक ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। तत्पश्चात ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला एवं विंग कमांडर ने शहीद की मूर्ति पर रीत चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इसके बाद संपूर्ण गांव के ग्रामीणों एवं क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों ने शहीद बीरेंद्र सिंह को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

शहीद नायक बिरेंद्र सिंह
शहीद नायक बिरेंद्र सिंह

बताते चलें कि बमियाला गांव डुमली देवी एवं सुरेन्द्र सिंह के सुपुत्र बीरेंद्र सिंह 17 मार्च 2011 को 15 गढवाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। और 21 दिसंबर 2023 को कश्मीर के रजोरी पुंछ में दुश्मनों से लडते हुए शहीद हुए गए थे। विंग कमांडर चंद्रशेखर आजाद गुप्ता ने बताया कि जनपद चमोली में पांच शहीदों की जन्मभूमि की मिट्टी को शहीद सम्मान यात्रा के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है। और चार अक्टूबर को शहीद सम्मान यात्रा को जिलाधिकारी गोचर हरी झंडी दिखाकर लैंसडाउन के लिए रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर को लैंसडाउन में उत्तराखंड के सभी शहीदों और उनके परिजनों को सम्मानित करने के लिए भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी और निदेशक ब्रिगेडियर नंदलाल शिरकत करते हुए शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र आदि से सम्मानित करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद के गांव बमियाला के लिए फरगलिया से तीन किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने और शहीद स्मारक में प्रवेश द्वार निर्माण करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन दलवीर सिंह नेगी ने किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान हिमानी देवी,सैनिक कल्याण कर्ता त्रिलोक सिंह,मदन सिंह,क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह, क्षेपंस नीरज सिंह,क्षेपंस विनीता देवी,पूर्व ग्राम प्रधान कमलकांत, महेंद्र सिंह,केशर सिंह,पूर्व क्षेपंस मनोज सिंह आदि जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights