देहरादून में प्रमुख सांस्कृतिक संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी समेत दिग्गज एक मंच पर जुटेंगे

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। टीओआई अपने मुख्य कार्यक्रम टीओआई डायलॉग्स उत्तराखंड का एक खास आयोजन 30 सितंबर, 2025 को फेयरफील्ड बाई मैरियट, देहरादून में करेगा। इस कार्यक्रम का विषय “देवभूमि में धर्म, संस्कृति और कला” है, जिसमें फिल्म, साहित्य, खेल और सरकार से जुड़े जाने-माने लोग मिलकर उत्तराखंड की समृद्ध परंपरा और उज्ज्वल भविष्य का जश्न मनाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आशुतोष राणा के साथ मिलकर उत्तराखंड के आइकॉन्स का लोगो अनावरण करेंगे,, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान में एक खास मौका होगा। मुख्यमंत्री “उत्तराखंड के आधार स्तंभ” की भी शुरुआत करेंगे, जो राज्य के 25 साल के शानदार सफर को समर्पित एक खास सम्मान है।

शाम में मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीना गुप्ता, कई तरह के किरदार निभाने वाले अभिनेता और सांस्कृतिक हस्ती आशुतोष राणा, और “द हिडन हिंदू” श्रृंखला के बेस्टसेलिंग लेखक अक्षत गुप्ता के साथ खास बातचीत होगी। बातचीत में उत्तराखंड की बढ़ती प्रतिभाओं को भी दिखाया जाएगा जिसमें मनोरंजन जगत से आशा नेगी, अभिलाष थपलियाल और सुकृति कंडपाल, खेल जगत से रानी रामपाल और मीर रंजन सिंह, और परंपरा की आवाज़ें जैसे चित्राशी रावत शामिल हैं।
बड़े नेता बी.डी. तिवारी, डॉ. आर. राजेश कुमार, विशाल मिश्रा और संदीप साहनी भी सही तरीके से पर्यटन, शासन और समुदाय की भलाई पर बातचीत करेंगे।

“उत्तराखंड आध्यात्मिक ज्ञान, प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक सपनों का बेहतरीन मिश्रण है,” टीओआई डिजिटल के बिजनेस हेड प्रसाद सान्याल ने कहा।”टीओआई डायलॉग्स के जरिए हम राज्य के अनूठे सार का जश्न मना रहे हैं जैसे– इसकी हिम्मत की कहानियां, सांस्कृतिक समृद्धता और सतत विकास की दृष्टि।

यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे फेयरफील्ड बाई मैरियट, देहरादून में शुरू होने वाला है, जिसकी मेजबानी रिचा जैन कलरा करेंगी और संचालन शेफाली बग्गा करेंगी।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights