नारायणबगड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह पर पथ संचालन

नारायणबगड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह पर पथ संचालन
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नारायणबगड़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर से मुख्य बाजार तक पथ संचालन किया गया।

सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में आयोजित शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ गण गीत और भारत माता कि प्रार्थना के साथ हुआ इस मौके पर जिला कार्यवाहक विष्णु दत्त भट्ट ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे जानकारी देते हुए इसके उद्देश्य के बारे में अवगत कराया वहीं सनातन संस्कृति के बारे में जानकारी प्रदान की।वहीं सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार तक गणवेश के साथ पथ संचालन किया गया।

इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के प्राचार्य राजेंद्र सिंह बिष्ट,अध्यक्ष कार्यवाहक यशपालसिंह,खण्ड कार्यवाहक संदीप बिष्ट,जिला मार्ग प्रमुख भगवती सती,गंगा सिंह नेगी, डॉ प्रदीप पुंडीर,जनार्दन सती,विनोद मलेठा,नरेंद्र सिंह,जयदीप,सुदर्शन कनेरी, कमलेश सती,मंजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights