अस्पताल के उच्चीकरण और सुविधाओं के लिए यूकेडी का बुधवार को प्रदर्शन

अस्पताल के उच्चीकरण और सुविधाओं के लिए यूकेडी का बुधवार को प्रदर्शन
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ के उच्चीकरण,स्वास्थ्य सुविधाओं और जांच उपकरणों की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा मोर्चा बुधवार 01 अक्टूबर को रैली का आयोजन करने जा रही है।

यूकेडी के स्थानीय संयोजक जमनसिंह मनेशा एवं विपिन रावत ने बताया कि संगठन के युवा मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को विकास भवन परिसर से तहसील कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी। उन्होंने अस्पताल के उच्चीकरण की मांग को लेकर की जा रही इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील क्षेत्र की जनता से की है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights