एआईपीएनबीओए का 62वाँ स्थापना दिवस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के साथ मनाया गया

एआईपीएनबीओए का 62वाँ स्थापना दिवस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के साथ मनाया गया
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। पंजाब नेशनल बैंक की सबसे बड़ी अधिकारियों की संगठन ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने राजधानी में सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के साथ अपना 62वाँ स्थापना दिवस मनाया। 27 सितम्बर 1965 को स्थापित यह संगठन लगातार अधिकारी कल्याण, एकजुटता और सेवा के लिए समर्पित रहा है तथा बैंकिंग से आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका निभाता आया है।

इस अवसर पर हेड ऑफिस यूनिट द्वारा अनमोल एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी एवं भट्टी माइंस सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वंचित बच्चों को यूनिफ़ॉर्म और स्टेशनरी वितरित की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेक्रेटरी कुशल गुप्ता ने कहा: “एआईपीएनबीओए का मूल मंत्र है – राष्ट्र पहले, संगठन उसके बाद और व्यक्ति सबसे अंत में। हम पूरी तरह देश की सेवा के लिए समर्पित हैं। बैंकिंग हमारा मुख्य कार्य है, परंतु हमने स्वयं को केवल बैंकिंग तक सीमित नहीं रखा है। हम शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक कल्याण के माध्यम से देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में भी योगदान देना चाहते हैं।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट राजेश शर्मा, ट्रेज़रर शिवांश शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की चेयरपर्सन दीपिका सैनी, वाइस चेयरपर्सन दिव्या राणा तथा कमेटी सदस्य राजेश खन्ना,प्रमोद रावत, निमिष कंडपाल और अमित विरमानी उपस्थित रहे। अनमोल एजुकेशन फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिपिन कुमार भी इस मौके पर शामिल हुए।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights