बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । हाईस्कूल झिंझोणी में वर्षों से शिक्षकों की तैनाती न किए जाने से नाराज अभिभावकों ने 5 अक्टूबर को बीईओ कार्यालय नारायणबगड़ का घेराव कर प्रर्दशन करने की चेतावनी दी है।पीटीए की ओर से इस आशय का ज्ञापन उपजिलाधिकारी थराली को दे दिया गया है।
पीटीए अध्यक्ष जोगी लाल,झिझोंणी के प्रधान चैता देवी,बुडेरा के प्रधान भरतसिंह,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजयलक्ष्मी,सुभाष नेगी आदि ने कहा कि जुलाई 2024 से विद्यालय में महत्वपूर्ण विषय गणित व विज्ञान के शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। जिसके कारण कई छात्र/छात्राएं अन्य विद्यालयों में पलायन कर गए हैं।
इससे विद्यालय में 30 छात्र/छात्राएं रह गए हैं। वर्तमान में विद्यालय में 3 शिक्षक सेवारत हैं।ऐसे में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से उनके नौनिहालों का भविष्य चौपट हो रहा है। बताया कि शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर वे पौडी़ से लेकर गोपेश्वर तक के चक्कर लगा चुके हैं।लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ भी हासिल नहीं हुआ है।और अब उन्हें मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
