बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ चमोली डेस्क। जीआईसी नारायणबगड़ के खेल मैदान में चल रहे ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन ट्रैक एण्ड फील्ड की प्रतियोगिता में अंडर14 बालिका वर्ग की 100मीटर दौड़ में निलाड़ी की शीतल ने प्रथम, हरमनी की सोनाक्षी ने द्धितीय तथा नारायणबगड़ की सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह अंडर 19 बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में बूंगा-नैणी के दीपक कुमार ने प्रथम, नारायणबगड़ के रोहित व महेश ने क्रमशः द्धितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया। अंडर 17 बालक वर्ग की लंबी कूद में असेड़- सिमली के मोहित ने प्रथम,हरमनी के दिव्यांशु ने द्धितीय तथा पैतोली के दिव्यांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक जीआईसी नारायणबगड़ के प्रधानाचार्य जीएस नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख भूपेंद्र मेहरा ने खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह रावत,क्षेत्र के विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सीएम देवराड़ी तथा नरेंद्र रावत ने संयुक्त रुप से किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
