बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन एवं राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत से जुड़े संगठन के लोग राष्ट्रीय महासचिव संगठन चौधरी नरेश वैध राष्ट्रीय सचिव चुननी लाल डिंगिया व नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोग देहरादून नगर निगम में एकत्रित हुए ।
एकत्रित बाल्मीकि समाज ने दून अस्पताल चौक पर आज तक की संवाददाता अंजना ओम कश्यप का पुतला दहन किया गया । उसके बाद शहर कोतवाली देहरादून में प्रार्थना पर देकर संगठन की ओर से अंजना ओम कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई ।
थाना कोतवाली के एस एस आई को मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन सोपा गया । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय महासचिव संगठन चौधरी ने नरेश वैध राष्ट्रीय सचिव चुन्नीलाल, प्रदेश के सलाहकार आशुतोष बडाक, प्रदेश प्रभारी मदन लाल डिंगिया,प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष महिपाल सिंह लोहट, नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल,नगर सचिव विनोद कुमार,रोहित,इंदरसिंह,मनीष,सुमित,रवि,सनी,अरुण,शाहिद,ऋतिक, विजय कुमार, साहिल, विमला देवी, नेहा देवी, नीरज,राजेश,ऋतिक ,आशु आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
