बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। क्षेत्र पंचायत नारायणबगड़ प्रखंड के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए सोमवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई।
मंगलवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए यह प्रशिक्षण प्रभावी शासन, जवाबदेही,वित्तीय प्रबंधन, तथा कौशल विकास के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने नवनिर्वाचित सदस्यों से प्रशिक्षण कार्यशाला में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने और कार्यशाला का लाभ उठाने पर जोर दिया।
प्रशिक्षण के पहले सत्र में एडीओ पंचायत अंकित भट्ट ने सदस्यों को पहले दिन के प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए विकेंद्रीकरण,महिला सशक्तिकरण और 73 वें संविधान संशोधन के विभिन्न पहलुओं की भी जानकारी दी।
दूसरे दिन के प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग,युवा कल्याण विभाग,पशुपालन विभाग, आपदा प्रबंधन तथा खाद्यान्न एवं आपूर्ति विभाग आदि रेखीय विभागों के प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को अपने-अपने विभागीय महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस दौरान कनिष्ठ उप प्रमुख भूपेंद्र सिंह मेहरा,डॉ आदित्य कुमार धर,पूर्ति निरीक्षक बीपी ध्यानी,एडीओ कोआपरेटिव मनोज रावत, युवा कल्याण अधिकारी श्रीकांत उनियाल,कमांडर रामानंद भट्ट आदि ने प्रशिक्षण दिया।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक
