टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / ऋषिकेश डेस्क। उत्तराखंड राज्य के कल्याण और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया। उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,आर. के. विश्नोई ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के योगदान का ड्राफ्ट भेंट किया। इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त), सिपन कुमार गर्ग भी उपस्थित थे।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई ने उत्तराखंड की प्रगति और कल्याण हेतु निगम की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड न केवल विकासात्मक पहलों के माध्यम से, बल्कि सतत मानवीय और सामाजिक पहलों के माध्यम से भी राज्य एवं उसके लोगों के प्रति अपने समर्थन में दृढ़ है।

यह योगदान टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों की सामूहिक भावना को दर्शाता है। जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए अपना एक दिन का वेतन देकर आवश्यकता के समय अपना योगदान दिया है ।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights