शौर्य महोत्सव होगा भव्य: प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी की स्मृति में तैयारी बैठक सम्पन्न

शौर्य महोत्सव होगा भव्य: प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी की स्मृति में तैयारी बैठक सम्पन्न
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ चमोली डेस्क । भारत के प्रथम विक्टोरिया क्रॉस विजेता दरबान सिंह नेगी की स्मृति में उनके पैतृक गांव कफारतीर खैतोलीखाल में आयोजित होने वाले शौर्य महोत्सव के संबंध में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मेला अध्यक्ष और उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में वक्ताओं ने शौर्य महोत्सव को सफल बनाने हेतु चर्चा की और निर्णय लिया गया कि इस बार मेला भब्य रूप से मनाया जाएगा।

ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में मेलाध्यक्ष उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने विभागीय अधिकारियों से मेले को सफल बनाने हेतु चर्चा करते हुए समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन,स्वास्थ्य , शिक्षा विभागों से स्टॉल के माध्यम से जनता को लाभ प्रदान और जागरूक करने की बात कही ।

वही वक्ताओं ने कफारतीर खैतोलीखाल को मोटर मार्ग से जोड़ने वाली नारायणबगड़-परखाल-चोपता मोटर मार्ग,नलगांव-कफारतीर तथा सोनला-कोठली-कफारतीर मोटर मार्गों के सुधरीकरन, शौचालय, पेयजल,विद्युत, व्यवस्था को समय रहते व्यवस्थित करने की मांग की।

बैठक में समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी ने कहा कि शौर्य महोत्सव को सफल बनाने हेतु प्रत्येक क्षेत्र वासियों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है उनके सहयोग से ही महोत्सव का सफल संचालन किया जा सका है।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला ने कहा कि वे शौर्य महोत्सव को सफल बनाने हेतु अपनी ओर से हर संभव मदद करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार अक्षय पंकज कनिष्ठ प्रमुख भूपेन्द्र सिंह मेहारा मेला समिति उपाध्यक्ष दिलवर नेगी ,सचिव गंभीर सिंह ,सह सचिव सुदर्शन नेगी,कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी, मीडिया प्रभारी मोहन सिंह राणा,संगठन मंत्री राजेन्द्र प्रसाद, गंगा सिंह, पंकज नेगी, बचन सिंह, संजय रावत,गंभीर सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights