बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क I वीर गोरखा कल्याण समिति ने पर्यावरण एवं संवर्द्धन की दिशा में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाते हुए समाज को बड़ा संदेश दिया है I गोरखा दशै- दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के बाद महेंद्र ग्राउंड गढ़ी कैंट में वीर गोरखा कल्याण समिति ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम अपनी पूरी टीम के साथ चलाया I
स्वच्छता का संदेश देते हुए वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा और उनकी टीम के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सूर्य विक्रम शाही, महासचिव विशाल थापा, सचिव देवेन शाही, सह सचिव देवेन शाही, सह सचिव आशु थापा, संगठन मंत्री लोकेश बन, सांस्कृतिक सह सचिव कर्मिता थापा, वरिष्ठ सदस्य यामू राना, सोना कैसी, मधुसूदन शर्मा आदि ने महेंद्र ग्राउंड में स्वच्छता अभियान चला कर भारत के स्वच्छ भारत मिशन अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और जन जागरूकता में भागीदारी दर्ज की I
इस अवसर पर वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा की सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए समाज के सभी नागरिकों को निस्वार्थ भाव के साथ अपना योगदान देना चाहिए I उन्होंने कहा कि इसके लिए देश को स्वच्छ और स्वस्थ रखना आवश्यक है I
वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष कमल थापा ने यह भी कहा कि उनकी यह समिति अपनी पूरी टीम के साथ हमेशा ही स्वच्छता अभियान की दिशा में कार्य करती रही है और आगे भी अपना योगदान देती रहेगी I
गोरखा दशै-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 के लक्की ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार 55 इंच का एलईडी टीवी गजियवाला पंडितवाड़ी के टीका राम शाही को मिला I जबकि द्वितीय पुरस्कार नई बस्ती क्लेमेनटाउन के नन्द बहादुर थापा को मिला, उनको साइकिल मिली तथा तृतीय पुरस्कार पाने वाली स्थानीय बंजारावाला निवासी कुमारी गरिमा ठकुरी को म्यूजिक सिस्टम मिला I तीनों पुरस्कार विजेता अपना-अपना नाम पाकर बेहद पसंद हुए I


