देहरादून में पहली महिला जिला क्रिकेट लीग 25 नवंबर से शुरू, पुरुष लीग 1 दिसंबर से होगी शुरू

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के तत्वावधान में महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जिला देहरादून में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है।

लीग की शुरुआत 25 नवंबर से होगी। वहीं, पुरुष जिला क्रिकेट लीग 1 दिसंबर से विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी। हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयोजक श्री पीसी वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि महिला लीग के लिए इच्छुक खिलाड़ी 8 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक एसोसिएशन के हाथी खाना, रायपुर स्थित कार्यालय से निःशुल्क पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर जमा कर सकती हैं। स्वीकृत फॉर्म वाले खिलाड़ियों का ट्रायल 23-24 नवंबर 2025 को होगा, जिसके आधार पर 15 सदस्यीय टीमें गठित की जाएंगी। मैच 25 नवंबर से देहरादून के विभिन्न क्रिकेट ग्राउंड्स पर आयोजित किए जाएंगे।

पुरुष लीग के संदर्भ में श्री वर्मा ने कहा कि इच्छुक क्रिकेट क्लब, अकादमी, स्कूल और कॉलेज 8 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक उक्त कार्यालय से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

प्रत्येक टीम में अधिकतम 20 खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। मैच 1 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 20 नवंबर 2025 के बाद किसी भी खिलाड़ी, क्लब या अकादमी का पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह आयोजन स्थानीय स्तर पर क्रिकेट प्रतिभा को निखारने और महिला खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights