बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । जनपद चमोली के थराली प्रखंड के ग्राम पंचायत कूनी-पारथा के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ बोधा नाग मंदिर के कपाट आज बुधवार को विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ छः महीने के लिए हो बन्द हो गए हैं।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष की तरह सिद्धपीठ बोधानाग मंदिर का 6 माह के लिए पट बंद हो गया है। अब से ठीक वैशाख पूर्णिमा के दिन फिर इस मंदिर के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे सिद्धनाथ बोधानाग मंदिर के पुजारी सुरेंद्र सिंह मेहरा आदि ने रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रों के साथ मंदिर के कपाट बंद किए जाने की पूजा,अर्चना,हवन आदि की प्रक्रिया पूर्ण की। इसके बाद समस्त ग्रामवासियों को आशीर्वाद देकर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर हरक सिंह,गोपाल सिंह,नारायण सिंह,केदार सिंह व,गजे सिंह,दलीप सिंह त्रिलोक सिंह खिलाप सिंह,कल्याण सिंह,रतन सिंह,सुरेंद्र सिंह, गबर सिंह,मोहन सिंह,भोपाल सिंह,धर्म सिंह,मोहन सिंह,मनोहर सिंह,बलवंत सिंह,दलवीर सिंह,गोविन्द सिंह,ग्राम प्रधान मीना देवी,दीवान सिंह,नवयुवक मंगल दल नरेन्द्र सिंह,पवन,राजेन्द्र सिंह,यशपाल सिंह तथा महिला मंगल दल ललिता देवी,तुलसी देवी,महादेवी, आदि ने मंदिर के कपाट बंद करने की ने प्रक्रियाओं को संपन्न करने में सहयोग किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक


