श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन धुंधकारी-गोकरण प्रसंग ने भावुक किया, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे

श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन धुंधकारी-गोकरण प्रसंग ने भावुक किया, श्रद्धालुओं ने लगाए जयकारे
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के दूसरे दिन कथाश्रवण के लिए बड़ी संख्या भगवतप्रेमी पहुंचे हुए थे।

बृहस्पतिवार को कथावाचक व्यास आस्तिक नारायण सती ने धुंधकारी और गोकरण की कथा का श्रवण कराया।जब भगवान विष्णु स्वयं धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्त कर अपने साथ ले जाने का प्रसंग आया तो कथा पांडाल उपस्थित भगवतप्रेमियों ने श्रीहरि के जयकारे लगाए। कथा के समापन पर आरती के उपरांत श्रोताओं को चरणामृत एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र कनेरी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य महावीर सिंह नेगी ,कथा संयोजक लक्ष्मी प्रसाद चंदोला,राजेन्द्र सिंह पंवार,ग्राम प्रधान गोदांबरी देवी पंवार,प्रधान बेडगांव रीना देवी,प्रधान पालछुनी तुलसी देवी,प्रधान केवर देवेन्द्र कोहलीम, सुदर्शन कनेरी,लक्ष्मी नारायण मंदिर पुजारी नारायण दत्त सती,व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कंडारी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights