बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत स्पर्धा का आयोजन जीआईसी नारायणबगड़ के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेपंस सुशीला बिष्ट तथा महाविद्यालय के हिंदी प्राध्यापक सूरजमणि कुडि़याल ने बतौर अतिथि दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ अनिनाथ ने की।
इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से संस्कृत स्पर्धा में प्रतिभाग करनेवाले छात्र-छात्राओं ने संस्कृत नाटक,संस्कृत नृत्य, संस्कृत समूहगान, वाद-विवाद, आशूभाषण,श्लोकोच्चारण स्पर्धाओं में अपना बेहतर प्रर्दशन किया। इस अवसर पर हुई कनिष्ठ समूहगान में जीजीआईसी नारायणबगड़ ने प्रथम तथा जनता उमावि गैरबारम ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।
जबकि वरिष्ठ समूहगान में जीजीआईसी नारायणबगड़ प्रथम तथा जीआईसी हंसकोटी द्धितीय रहा। इसी तरह कनिष्ठ समूह नृत्य में जीजीआईसी और जीआईसी नारायणबगड़ क्रमशः प्रथम व द्धितीय रहे।कनिष्ठ श्लोकोच्चारण में जीआईसी नारायणबगड़ प्रथम तथा जीआईसी भगवती द्धितीय रहा।वरिष्ठ समूह नृत्य में जीजीआईसी नारायणबगड़ ने प्रथम तथा जीआईसी हरमनी ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ आशुभाषण में जीआईसी नारायणबगड़ के जगमोहन ने पहला और राउमावि मींग की पिंकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कनिष्ठ वाद-विवाद में राउमावि मींग प्रथम तथा जीआईसी नारायणबगड़ द्धितीय रहा। इस अवसर पर संस्कृत भाषा की विभिन्न स्पर्धाओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को बीईओ अनिनाथ ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जीआईसी के प्रधानाचार्य जीएस नेगी, बीएस नेगी, कल्याण सिंह पंवार, केएस नेगी, प्रियंका, बिमला, दीपेंद्र पंवार, नरेंद्र रावत आदि शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद थे।संचालन डा अपर्णा सती तथा हरीश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक



