बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क । नारायणबगड़ क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार रात्रि अज्ञात चोरों ने परखाल तिराहे के समीप वन विभाग के नव-निर्माणाधीन भवन के पास खड़ी एक नई कार के तीन टायर चोरी कर लिए। सुबह टहलने निकले लोगों ने जब गाड़ी को पत्थरों के सहारे खड़ा देखा तो वाहन स्वामी को इसकी सूचना दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलकनंदा वन प्रभाग में कार्यरत कर्मचारी विनोद टम्टा पुत्र बलबीर टम्टा, निवासी ग्राम भगोती ने गत अक्टूबर माह में ऑल्टो कार (UK11B-9415) खरीदी थी।
वाहन को उन्होंने परखाल तिराहे के पास अपने नव-निर्माणाधीन कार्यालय के बाहर पार्क किया था। सोमवार रात अज्ञात चोरों ने गाड़ी के तीनों नए टायर निकाल लिए और वाहन को पत्थरों के सहारे छोड़ दिया। वाहन स्वामी विनोद टम्टा ने बताया कि इस संबंध में थाना थराली में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक


