बीएसएनके न्यूज डेस्क/ अपराध :- घर से अमरोहा जाने के बहाने दोस्त ने नगर पंचायत कर्मी के 17 वर्षीय मोहम्मद फाजिल की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके सिर व सीने में गोली मारी गई। जबकि आरोपी मुस्लिम अब्बास हमले में घायल होने का नाटक रचकर अस्पताल में भर्ती हो गया
अमरोहा के नौगांवा सादात में नगर पंचायत कर्मचारी मोहम्मद निहाल के बेटे मोहम्मद फाजिल (17) की दोस्त ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर खुद व फाजिल पर कुछ लोगों के हमले की झूठी कहानी बताते हुए अस्पताल में भर्ती हो गया। पुलिस ने आरोपी मुस्लिम अब्बास पर हत्या कर शव छिपाने का मामला दर्ज किया है।
मृतक मोहम्मद फाजिल नौगांवा सादात के मोहल्ला फकरपुरा में रहने वाले नगर पंचायत कर्मचारी मोहम्मद निहाल का बेटा था। मोहम्मद निहाल के परिवार में पत्नी नसरीन और पांच बच्चे हैं। मोहम्मद फाजिल तीसरे नंबर का बेटा था। परिजनों के मुताबिक मोहम्मद निहाल के भाई जाफर की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी।
जिस तरह से फाजिल की हत्या की गई, उससे प्रतीत हो रहा है कि पूरी प्लानिंग की गई। आरोपी अब्बास का फाजिल का घर आना और उसे बहाने से बुलाकर ले जाना। फिर हत्या कर उसका शव झाड़ी में फेंक देना। इससे साफ है पहले ही हत्या की पटकथा लिखी गई। हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।