महामृत्युंजय महादेव मंदिर मे महाशिवरात्रि पर विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। महामृत्युंजय महादेव मंदिर में पूर्व की भांति इसबार भी शिव महारात्री के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों,भजनों एवं रात्रि जागरण का विशाल आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मंदिर समिति की उप समितियों द्वारा नवनिर्मित मंदिर का साज सजावट जोर-शोरों से किया जा रहा है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष बृजमोहन बुटोला एवं सचिव जयपालसिंह बुटोला ने बताया कि हमेशा की तरह इसबार शिव महारात्री के अवसर पर इसबार दिन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का कार्यक्रम रखा गया है।

जिसमें सारंग फिल्म प्रोडक्शन के मजे हुए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कुमाऊनी,गढ़वाली हिंदी और भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।इसीके साथ रात्रि जागरण के लिए भी हर प्रकार की व्यवस्थाएं कर ली गई है,और दंपतियों के लिए पूर्व की भांति सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अति आवश्यक होगा।

गौरतलब है कि हर शिवरात्रि पर यहां निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए महामृत्युंजय महादेव मंदिर में खड़ा दीपक जलाकर रात्रि जागरण करते हैं और मंदिर समिति की ओर से उनके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं दी जाती हैं।

मंदिर समिति ने बताया कि शिव महारात्री के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और सभी व्यवस्थाओं पर उप समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि किसी भी श्रद्धालुओं के लिए कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

बताते चलें कि प्रखंड के अंतर्गत असेड सिमली के समीप देवधूरा पर्वत शिखर पर पौराणिक महामृत्युंजय महादेव मंदिर स्थित है जिसका नवनिर्माण कार्य पिछले कुछ सालों से नये सिरे से चल रहा है जिसमें शिवभक्त देश विदेश से मंदिर निर्माण में दिल खोलकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अभी तक इस नव मंदिर निर्माण में डेढ करोड रूपए से भी अधिक व्यय हो चुका है और अभी भी मंदिर के लिए राजस्थान से पत्थरों की खेपें मंगाई जा रही है जिनकी नक्काशी करके विशेषज्ञ मिस्त्री मंदिर को सजाने में लगे हुए हैं।

परखाल सड़क से देवधूरा पर्वत शिखर तक मंदिर निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सभी सामाग्रियों को पहुंचाने के लिए यहां बीस से पच्चीस लाख रुपए की लागत से ट्राली भी लगाई गई है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights