खेत में काम कर रही महिला पर जंगली सुअर ने किया हमला,गंभीर रूप से घायल

#जाख (कडा़कोट)गांव
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क /नारायणबगड़,चमोली। गांव से थोड़ी दूर खेतों के पास घास लेने गई एक महिला पर जंगली सुअर ने अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें महिला की जान बाल-बाल बची। उपचार के दौरान महिला को अस्पताल में 45 टांके लगाए गए।

घटना बृहस्पतिवार सुबह की बताई गई है। जाख (कडा़कोट)गांव की सीमा देवी( 28) पत्नी देवेंद्र रावत गांव के जाबरतोक के खेतों में अकेले ही घास लेने गई थी कि वहां अचानक जंगली सूअर ने उन पर हमला कर दिया,शोर मचाने पर सूअर भाग गया। सूअर के हमले में सीमा देवी के पेट के निचले हिस्से तथा घुटने पर गंभीर चोटें आईं हैं।

महिला का पति व गांव के लोग घायल महिला को उपचार के लिए नारायणबगड़ के सरकारी अस्पताल लाए जहां महिला का उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया है ।  प्रभारी चिकित्साधिकारी डा नवीन डिमरी व डॉ श्रेय कुमार ने बताया कि घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

बताया कि महिला को कमर से निचले हिस्से के अलावा सिर पर भी काफी गंभीर छोटे आई हैं जिसे ध्यान में रखते हुए महिला को सीटीस्क्रीन आदि उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment