अलर्ट- सीआईएसएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव, डेंगू के भी दो केस

अलर्ट- सीआईएसएफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव, डेंगू के भी दो केस
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । देहरादून में मंगलवार को कोरोना का नया मामला सामने आया। ग्राफिक एरा अस्पताल में जांच के दौरान 39 वर्षीय सीआईएसएएफ कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई। बता दें कि जिलेभर में अबतक कोरोना के 17 मामले सामने आ चुके हैं। दूसरी ओर, डेंगू के दो और मामले भी सामने आए।

एसीएमओ डॉ. चंदन सिंह रावत ने बताया कि ग्राफिक एरा अस्पताल में मांडूवाला प्रेमनगर निवासी 39 वर्षीय मरीज ने जांच कराई थी। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वे घर पर आइसोलेशन में हैं और फिलहालउनकी हालत सामान्य है। उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। जिले में अभी दो सक्रिय मरीज हैं। इनमें से एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वहीं, ऋषिकेश एम्स और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में दो *मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अब तक जिलेभर में 78 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

CORONAVIRUS- कोरोना से जंग की तैयारियों पर

डॉ. अशोक बाल रोग विभाग के एचओडी दून मेडिकल कॉलेज

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ. डॉ. अशोक कुमार को पीडियाट्रिक (बाल रोग विभाग) का एचओडी बनाया गया है। एचओडी डॉ. नूतन सिंह को हल्द्वानी भेजे जाने के बाद प्राचार्य प्रो. गीता जैन ने डॉ. अशोक को यह चार्ज सौंपा।

रिपोर्ट तलबः चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने कोरोना के मद्देनजर इलाज की तैयारियों के लिए मेडिकल कॉलेजों से आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन की व्यवस्था, डॉक्टर-स्टाफ और दवाइयों की व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट तलब की है। इसे लेकर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने डॉक्टरों की बैठक बुलाई है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment