बैशाखी पर पंती मे आयोजित होने वाले पौराणिक द्यौदाण कौथीक के सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों की एक अहम बैठक

नयीं पीढियों को इन कौथीकों के एतिहासिक पक्ष की समझ
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बैशाखी के पर्व पर पंती मे लगने वाले पौराणिक द्यौदाण कौथीक में इस बार से पौराणिकता के साथ साथ नया सांस्कृतिक स्वरूप देने के लिए क्षेत्रवासियों की एक बैठक में मूर्तरुप दिया गया है।

बुधवार को स्थानीय अंजली लॉज में सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर हरपाल सिंह नेगी के संयोजन में समस्त उन क्षेत्रवासियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिन गांवों से बैशाखी के पर्व पर पंती में पिंडर नदी घाट पर देवी-देवता स्नान करने आते हैं। देवी-देवताओं के मिलन के साथ साथ ही ससुराल से आई ध्याणियां भी एक दूसरे से भेंट करते आये हैं।

बैठक का उद्देश्य यह था कि विगत कई वर्षों से स्थानीय पौराणिक काल से चले आ रहे मेले जिंहे कौथीक के नाम से जाना जाता है वे हुडदंगियों और तकनीकी विकास के चलते लगभग समाप्ति के कगार भी आ पहुंचे हैं।

नयीं पीढियों को इन कौथीकों के एतिहासिक पक्ष की समझ न के बराबर ही रह गई है तो ऐसे में क्षेत्र के लोग अपने पूर्वजों की पौराणिक धरोहरों को जीवंत रखने के लिए अब आगे आये हैं।यहां पर बैशाखी के दिन प्रखंड के चारों क्षेत्रों से चार महादेवों की अगुवाई में देवी देवताओं का मिलन का विशाल मेला लगता आया है।

बुधवार को हुई बैठक मे पंती में बैशाखी के दिन लगने वाले मेले को पुनर्जीवित कर भव्यता देने के लिए विचार विमर्श किया गया।बैठक मे निर्णय लिया गया है कि इस बार से मेले के दौरान सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पांडाल लगाया जायेगा।इस बार देवी देवताओं और उनके साथ चलने वाले सेवकों,पुजारियों और सहयोगियों की भेषभूषा की एक अलग ही पहचान होगी।

चारों तरफ से आने वाले देवी देवताओं की झाकियां पहले की अपेक्षा इस बार आकर्षक तो होगी ही परंतु उसमे पौराणिकता के साथ किसी भी प्रकार की छेडछाड नही की जायेगी। प्रत्येक गावों से मनमोहक सांस्कृतिक टीमें भी देवी देवताओं के साथ आकर अपना पर्दशन करेंगे।ग्राम पंचायत पंती की मेजबानी मे होने वाले इस आयोजन के लिए एक समिति का गठन भी किया गया।

जिसका नाम “बैशाखी मेला(द्यौदाण कौथीक)पंती नारायणबगड़”रखा गया है। जिसमें संयोजक डॉक्टर हरपाल सिंह नेगी,हंसकोटी से पीताम्बर दत्त चंदोला को अध्यक्ष,कौब गांव से नारायण दत्त सती को उपाध्यक्ष,सचिव पद पर पंती के प्रधान रमेश गुसाईं,मीडिया प्रभारी सुरेंद्र धनेत्रा,कोषाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी को सर्वसम्मति से चुना गया।

इसके साथ बैठक में उपस्थित सभी गावों से आये प्रतिनिधियों को मेले को भव्यता देने के लिए ग्राम वार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस अवसर पर बृजमोहन नेगी, लक्ष्मण कुमार,बलराज सिंह,पृथी राम,रणवीर राम,भरतसिंह, देवी प्रसाद गौड,दर्शन रावत,श्रीधर भारद्वाज,दिन्नी बुटोला, गोपाल राम,आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights