नारायणबगड़ ब्लॉक मुख्यालय में नाराज अभिभावकों ने बृहस्पतिवार को बीईओ कार्यालय पर दिया धरना ,बीईओ ने तुरन्त मानी मांग

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। हाईस्कूल झिझोंणी में बीते एक वर्ष से गणित एवं विज्ञान विषय में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से नाराज अभिभावकों ने बृहस्पतिवार को बीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया।

अभिभावकों एवं क्षेत्र के लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए बीईओ ने तत्काल प्रभाव से जूनियर हाईस्कूल बेडूला के गणित शिक्षक यशपाल बुटोला को हाईस्कूल झिझोंणी में कार्यभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है।

बृहस्पतिवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हाईस्कूल झिझोंणी के पीटीए व एसएमसी तथा झिझोंणी, बुडेरा के ग्रामीणों ने विद्यालय में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर नारायणबगड़ ब्लॉक मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

जुलूस प्रर्दशन का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह नेगी, पीटीए अध्यक्ष जोगी लाल,एसएमसी अध्यक्ष विजयलक्ष्मी,झिझोंणी के प्रधान चैता देवी के प्रतिनिधि विजय सिंह तथा बुडेरा के प्रधान भरतसिंह ने किया। आंदोलनकारी ग्रामीण नारेबाजी करते हुए बीईओ कार्यालय पहुंचे जहां वे धरने पर बैठ गए।

इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख यशपाल नेगी, समाजसेवी डा हरपाल नेगी ,कांग्रेस नेता संदीप पटवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर कण्डारी भी आंदोलनकारियों के समर्थन में धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षकों के अभाव में छात्र/छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है।

लेकिन विभाग इस ओर से मुंह फेरे हुए है। कहा कि मात्र दो शिक्षकों के भरोसे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में कई छात्र/छात्राएं अन्य विद्यालयों की ओर रुख कर गए हैं। ग्रामीणों का कहना था कि जबतक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती नहीं हो जाती वे तबतक अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

आक्रोशित ग्रामीणों के तेवरों को देखते हुए प्रभारी बीईओ/मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुज नेगी ने राउप्रावि बेडूला के प्रधानाध्यापक को आदेश जारी कर विद्यालय के गणित शिक्षक को राउमावि झिझोंणी के लिए कार्यमुक्त करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद आंदोलनकारी ग्रामीणों ने अपना धरना प्रदर्शन स्थगित किया।

इस दौरान आंदोलनकारी संजय सिंह नेगी,लक्ष्मण सिंह, सुभाष नेगी,ममंद अध्यक्ष गायत्री देवी,कमला देवी, धनेश्वरी देवी,सबल सिंह, नंदन सिंह,कुदंन लाल आदि धरने पर बैठे रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय सम्पादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights