आप की सरकार बनते ही हर वादे होंगे पूरे, बेरोजगारो को मिलेगा रोजगार रुकेगा पलायन – नितिन जोशी

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नितिन जोशी के नेतृत्व में युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल जी की दूसरी गारंटी की अंतर्गत देहरादून में कई युवाओं के पंजीकरण करवाए। देहरादून के निंबुवाला में आयोजित इस कार्यक्रम में कई छात्र शामिल हुए जिन सभी के आज रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकरण करवाए गए।

इस मौके पर आप युवा मोर्चा अध्यक्ष नितिन जोशी ने बताया कि अरविंद कजेरीवाल द्वारा उत्तराखंड के युवाओं के लिए की गई रोजगार गांरटी योजना के तहत आज उन्होंने कई युवाओं को जहां इस योजना के बारे में जानकारी दी तो वहीं दूसरी ओर उन्हें आप की सरकार पर इन सभी घोषणाओं के पूरा होने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान नितिन जोशी ने कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने बारी बारी से प्रदेश में अपनी सरकारें चलाई लेकिन किसी ने भी युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान नहीं दिया जिस कारण आज रोजगार की तलाश में कई युवाओं को मजबूरन पलायन करना पडता है।

उन्होंने कहा कि आप की सरकार अगर प्रदेश में बनती है तो सभी की गई घोषणाओं को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप की नीतियो से युवा लगातार प्रभावित हो रहे हैं। अब युवा रोजगार चाहता है। उसे बीजेपी कांग्रेस दोनों ही सरकारों में सिर्फ बेरोजगारी देखने को मिली लेकिन जैसी कोविड काल होते हुए भी पोर्टल के जरिए दिल्ली सरकार ने 10 लाख से ज्यादा युवाओ को नौकरियां दी उसी तर्ज पर यहां के युवाओ को भी सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर 1 लाख सरकारी नौकरी के साथ अन्य जगहों पर नौकरी के विकल्प बनाए जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि कर्नल कोठियाल उनकी पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और बिना सरकार में रहे ही उन्होंने 10 हजार से ज्यादा युवाओं को फौज में भर्ती करवाया। और अगर वो मुख्यमंत्री बनते हैं तो लाखों युवाओं को वो नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा आप की रोजगार गारंटी अभियान में अब तक लाखों युवा पंजीकरण करा चुके हैं और आने वाले समय में ये संख्या और ज्यादा बढेगी।

इस दौरान युवा मोर्चा पदाधिकारी नितिन जोशी,आकाश गौड,दिग्विजय नेगी,योगेन्द्र चौहान,आरती राणा,राहुल भट्ट,जय कश्यप शामिल रहे।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment