बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। एक एमेज़ॉन.कॉम, इंक. कंपनी एमेज़ॉन वेब सर्विसेज़, इंक. (एडब्लूएस) ने भारत में एक नई एडब्लूएस लोकल ज़ोन के लॉन्च की घोषणा की। एडब्लूएस लोकल ज़ोन एक तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर डिप्लॉयमेंट हैं, जो एडब्लूएस कंप्यूट, स्टोरेज, डेटाबेस एवं अन्य सेवाओं को बड़ी आबादी, उद्योग, एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी (आईटी) केंद्रों के नजदीक रखता है, ताकि ग्राहक ऐसी एप्लीकेशंस क्रियान्वित कर सकें, जिनके लिए अंतिम यूज़र या ऑन-प्रेमाईज़ डेटा सेंटर को सिंगल-डिजिट मिली लेटेंसी की जरूरत होती है। एडब्लूएस लोकल ज़ोंस में ग्राहक लो लेटेंसी की जरूरतों के साथ वर्कलोड संचालित कर सकते हैं, और एडब्लूएस क्षेत्रों में संचालित हो रहे अपने शेष वर्कलोड के साथ सुगमता से कनेक्ट हो सकते हैं।
आज यह लॉन्च अमेरिका के बाहर एडब्लूएस लोकल ज़ोंस के पहले अंतर्राष्ट्रीय विस्तार का संकेत है, और इसमें दिल्ली एवं ताईपेई, ताईवान में नए स्थान शामिल हैं। एडब्लूएस के पास इस समय दुनिया में 19 एडब्लूएस लोकल ज़ोन हैं, और अगले दो सालों में दुनिया में 31 और लोकल ज़ोन लॉन्च करने की घोषित योजनाएं हैं, जिनमें भारत में अतिरिक्त एडब्लूएस लोकल ज़ोन, चेन्नई, बैंगलुरू, और कोलकाता में शामिल होंगी।
जिन एप्लीकेशंस के लिए सिंगल डिजिट मिलीसेकंड लेटेंसी की जरूरत होती है, उनके लिए क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर का स्थान महत्वपूर्ण है। ज्यादातर कस्टमर वर्कलोड एडब्लूएस क्षेत्र में चलता है, जो वह भौगोलिक स्थान है, जहाँ एडब्लूएस क्लस्टर के डेटा सेंटर ग्राहकों को सेवाएं देते हैं। हालाँकि, जब कोई क्षेत्र लो लेटेंसी या डेटा रेज़िडेंसी प्रिफरेंस पूरा करने के लिए पर्याप्त करीब न हो, तो ग्राहकों को अपने डेटा सोर्स या अंतिम यूज़र के नजदीक एडब्लूएस इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है। संगठन ये लोकेशन-सेंसिटिव वर्कलोड पारंपरिक रूप से परिसर में या मैनेज्ड डेटा सेंटर्स में बनाकर रखते हैं, जिनके लिए ग्राहकों को अपना खुद का आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोक्योर, ऑपरेट और मेन्टेन करना पड़ता है, और अपने ऑन-प्रेमाईज़ एवं एडब्लूएस वातावरणों के लिए एपीआई एवं टूल्स के विभिन्न सेट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है।
नए एडब्लूएस लोकल ज़ोन का लॉन्च ग्राहकों को ऐसी एप्लीकेशंस आसानी से क्रियान्वित करने की क्षमता प्रदान करेगा, जो मेट्रो के क्षेत्र में अंतिम यूज़र के नजदीक स्थित हों। मेट्रो इलाकों में बड़े आबादी केंद्रों के नजदीक एडब्लूएस लोकल ज़ोंस ग्राहकों को ऑनलाईन गेमिंग, लाईव स्ट्रीमिंग, एवं ऑग्मेंटेड और वर्चुअल रियलिटी जैसे उपयोग के लिए लो लेटेंसी प्राप्त करने में समर्थ बनाएंगी। वो हैल्थकेयर, फाईनेंशल सर्विसेज़, एवं पब्लिक सेक्टर जैसे रैगुलेटेड सेक्टर्स में काम करने वाले ग्राहकों की भी मदद कर सकती हैं, जिनकी प्राथमिकताएं या जरूरतें डेटा को भौगोलिक सीमा के अंदर रखने की हों। एडब्लूएस लोकल ज़ोंस को सपोर्ट एडब्लूएस से मिलती है, जो इनका प्रबंधन करता है, यानि ग्राहकों को लो लेटेंसी की एप्लीकेशंस को सपोर्ट करने के लिए विभिन्न शहरों में इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्रोक्योर, ऑपरेट, और मेन्टेन करने की मेहनत व खर्च नहीं करने पड़ते।
एडब्लूएस लोकल ज़ोन संगठनों को अतिरिक्त वर्कलोड को एडब्लूएस क्लाउड में भेजने में, एक हाईब्रिड क्लाउड माईग्रेशन स्ट्रेट्जी को सपोर्ट करने और आईटी ऑपरेशंस को सरल बनाने में मदद कर सकते हैं। ग्राहक एक इंटरनेट कनेक्शन द्वारा एडब्लूएस लोकल ज़ोंस से कनेक्ट हो सकते हैं, और वो लोकल ज़ोन एवं किसी भी एडब्लूएस क्षेत्र में सुरक्षित, प्राईवेट नेटवर्क कनेक्शंस के लिए एडब्लूएस डायरेक्ट कनेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एमेज़ॉन इंटरनेट सर्विसेज़ प्राईवेट लिमिटेड में प्रेसिडेंट, कमर्शियल बिज़नेस, एडब्लूएस इंडिया एवं साउथ एशिया, श्री पुनीत चंडोक ने कहा, ‘‘नई एडब्लूएस लोकल ज़ोन के लॉन्च के साथ हम क्लाउड को एडब्लूएस ग्राहकों के नजदीक लाने के लिए उत्साहित हैं, ताकि वो लेटेंसी-सेंसिटिव वर्कलोड क्रियान्वित कर सकें, जो उनके अंतिम उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने में मदद करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने तीव्र प्रतिक्रिया की जरूरत वाली ट्रेडिंग एप्लीकेशंस से लेकर बाजार के उतार-चढ़ाव और इंटरैक्टिव लाईव ईवेंट्स एवं गेमिंग अनुभवों तक विस्तृत उपयोगों में मदद करने के लिए एडब्लूएस लोकल ज़ोन डिज़ाईन की हैं। दिल्ली में एडब्लूएस लोकल ज़ोन का लॉन्च भारत में ज्यादा जगहों पर सबसे सुरक्षित, विस्तृत, और भरोसेमंद क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पहुँचाकर हर तरह का वर्कलोड संभालने वाले ग्राहकों को सपोर्ट करने के लिए हमारे निवेश की निरंतरता प्रदर्शित करता है।
नई एडब्लूएस लोकल ज़ोन भारत में एडब्लूएस इन्फ्रास्ट्रक्चर में सबसे नया एडिशन है, जिसमें एडब्लूएस एशिया पैसिफिक, 33 एमेज़ॉन क्लाउडफ्रंट एज़ लोकेशन, 6 एडब्लूएस डायरेक्ट कनेक्ट लोकेशन और आगामी एडब्लूएस एशिया पैसिफिक (हैदराबाद) क्षेत्र शामिल हैं।
एम2पी फिनटेक में को-फाउंडर, प्रभु रंगराजन ने कहा, ‘‘विस्तृत श्रेत्रीय परिदृश्य में लाखों अंतिम यूज़र्स को सेवाएं देते हुए संचालन करने के लिए फिनटेक व्यवसायों को उद्योग के नियमों का अनुपालन करना, लोकल डेटा प्रोसेसिंग की जरूरतों को पूरा करना, और डिज़ास्टर रिकवरी का ढांचा बनाना जरूरी है।
एशिया में दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों में एडब्लूएस लोकल ज़ोन होने से एडब्लूएस क्लाउड हमारे ग्राहकों के नज़दीक पहुँचेगा, और इन देशों में संचालन आसान हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब एडब्लूएस लोकल ज़ोन होगी, तो हम अपना खुद का डेटा सेंटर चलाने और उच्च उपलब्धता का ढांचा बनाने की जरूरत को समाप्त कर सकेंगे।
विंज़ो में इंजीनियरिंग लीडर, पुनीत शर्मा ने कहा, ‘‘हाई-स्पीड इंटरनेट के बढ़ते प्रसार के साथ, भारत में ईगेमिंग समुदाय मेट्रो और क्षेत्रीय शहरों, दोनों जगह बढ़ रहा है। एडब्लूएस लोकल ज़ोंस की उपलब्धता हमें लो लेटेंसी समाधान प्रदान करके, लैग्स को कम करके, और अपने एंड यूज़र्स को गेमिंग का स्थिर अनुभव प्रदान करके इस समुदाय को सेवाएं देने में समर्थ बनाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एडब्लूएस लोकल ज़ोंस बेहतर स्कोर कैलकुलेशन, क्विक रिज़ल्ट, एवं रियल टाईम में बेहतर यूज़र इंटरैक्शन के साथ विस्तृत मल्टीप्लेयर गेमिंग अनुभव प्रदान करने में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी। इससे विंज़ो के लिए भारतीय गेमर्स का पसंदीदा प्लेटफॉर्म बनने और बिज़नेस का विस्तार करने का अवसर उत्पन्न होगा।