पिंडरघाटी बैशाखी कौथीकों में मेलार्थियों की उमड़ी भीड, खैनोली गांव में श्रद्धालुओं ने मांगी मनौतियां

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बैशाखी कौथीकों के तीसरे दिन खैनोली गांव म़े नारायण भगवान के मेले में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में शिरकत करते हुए मनौतियां मांगी।

शनिवार को पिंडर घाटी के बैशाखी कौथीकों में खैनोली गांव में मेलार्थियों की भीड उमडी रही। विकास खंड नारायणबगड़ का रमणीक स्थल में मेले की रौनक देखने लायक थी। खैनोली की महिलायें  पारंपरिक भेषभूषा में सजधजकर मेले में मेलार्थियों का अभिनंदन कर रही थी।

श्रद्धालुओं ने नारायण भगवान के मंदिर मे पूजा अर्चना कर खूब मनौतियां मांगी। बैशाखी मेलों की कडी मे रविवार को असेड गांव में महामृत्युंजय महादेव का सुप्रसिद्ध मेला लगेगा।

खैनोली मेला के आयोजकों ने मेले के समापन पर क्षेत्र से आये लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरीता देवी,जिला पंचायत सदस्य भागीरथी रावत,पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशा रावत,सामाजिक कार्यकर्ता देवराज रावत,ममंद अध्यक्ष गीता देवी,बलराज सिंह,सुरेंद्र रावत,पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह,धर्मवीर सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment