बनबसा थाना पुलिस ने 4 किलो चरस के साथ दो नेपाली महिला तस्कर को किया गिरफ्तार

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। चंपावत के सीमांत बनबसा थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता पूर्व सूचना के आधार पर नेपाल से 4 किलो से ज्यादा चरस ला रही दो महिला तस्करों को किया गिरफ्तार। चंपावत जनपद पुलिस ने सीमांत क्षेत्रों में नए साल के उपलक्ष को नजर मैं रखते हुए सीमांत क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है।

जिसके चलते आज पूर्व सूचना के आधार पर नेपाल से बनबसा बॉर्डर के रास्ते बड़ी मात्रा में चरस ला रही दो महिलाओं को पुलिस टीम ने रोका और तलाशी ली तलाशी में दोनों महिलाओं के पास से कुल 4 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई पकड़ी गई दोनों महिला अभियुक्त गोमा और कमला नेपाल के सीमांत क्षेत्र के निवासी हैं।

जो नेपाल के एक तस्कर के कहने पर यह मादक पदार्थ भारत में ला रही थी और जिसे यह नानकमत्ता के एक चरस तस्कर को सौंपने वाली थी चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया की पकड़ी गई दोनों महिलाएं कैरियर के तौर पर काम कर रही थी जिनका काम चरस को सीमा पार पहुंचाना था।

पूर्व सूचना के आधार पर बनबसा पुलिस टीम ने एसओजी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, महिला तस्कर यह चरस किसके लिए ला रही थी उस जानकारी पर भी कार्य किया जा रहा है पुलिस टीम द्वारा की गई इस बड़ी बरामदगी को देखते हुए मेरे द्वारा पुलिस टीम को ₹10000 रुपए का इनाम दिया जा रहा है।

पुलिस टीम में विवेक सिंह कुटियाल (क्षेत्राधिकारी टनकपुर),उ0नि0 लक्ष्मण सिंह जगवाड(थानाध्यक्ष बनबसा),उप0 नि0 हेमन्त कठैत ( प्रभारी चौकी शारदा बैराज),हे0कानी0 कमल कुमार,हे0 कानी0 गोविन्द टम्टा,कानी0 अनिल कुमार, कानी0 जीवन चंद्र पांडे (क्यूआरटी)
मका0 बिंदेश्वरी राणा शामिल रहे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment