Home Uttarakhand Assembly Election भाजपा सरकार ने आंदोलनकारियों की हिम्मत को तोड़ने का प्रयास किया :...

भाजपा सरकार ने आंदोलनकारियों की हिम्मत को तोड़ने का प्रयास किया : भावना पांडे

0

देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी का खुलकर समर्थन कर रहीं हैं। लालकुआं क्षेत्र से काँग्रेस के दमदार प्रत्याशी हरीश रावत को सपोर्ट करते हुए भावना पांडे ने कहा कि हरदा अगर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनें तो पूरे राज्य का भला होगा।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि वे बीते लंबे समय से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं एवँ महिलाओं के लिए आंदोलन करतीं आईं हैं। उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर जेसीपी ने लड़ाई लड़ी है, हरदा ने मुख्यमंत्री बनने पर उन सभी मुद्दों पर कार्य करने का वादा किया है।

जेसीपी मुखिया भावना पांडेय ने कहा कि उन्होंने राज्य की महिलाओं और युवाओं के हित के लिए लंबा संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के राज में उत्तराखंड की जनता पूरी तरह हताश और निराश रही। भाजपा सरकार ने जेसीपी की मांगों को दरकिनार कर आंदोलनकारियों की हिम्मत को तोड़ने का प्रयास किया है, जिसका परिणाम उसे इस विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की मातृशक्ति एवँ बेरोजगार युवा भाजपा को सबक सिखायेंगे और उसके कर्मों की सज़ा इस चुनाव में देंगे।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि लालकुआं से काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की लोकप्रियता के आगे विरोधी दलों के उम्मीदवार कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने लालकुआं की जनता से अपील करते हुए कहा कि हरीश रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने के लिए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।