प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पकवाड़ा के रूप में मनाये जाने को लेकर भाजपा की अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पकवाड़ा के रूप में मनाये जाने को लेकर भाजपा की अहम बैठक
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। भाजपा महानगर देहरादून कार्यालय पर आगामी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पकवाड़ा की जिला कार्यशाला आयोजित की गई।

जिला कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस से 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पकड़ा के रूप में मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत जिले से लेकर मंडल तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें हमें समाज के लोगों को साथ लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा कार्य करने है।

आज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ने ने भी सभी अतिथियों का अभिनंदन स्वागत किया। विधायक खजान दास विधायक, रायपुर विधायक रायपुर उमेश शर्मा ,विधायक कैंट सविता कपूर ,नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपियाल , सभी कार्यकर्ताओं को यह बताया कि यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को विकास की लहर अंतिम व्यक्ति के पास होनी चाहिए इस विश्वास के साथ यह कार्यक्रम हम सब लोग मंडल स्तर तक करेंगे।

कार्यक्रम में दायित्वधारी श्याम अग्रवाल, मधु भट्ट महानगर पदाधिकारी कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र राणा विजेंद्र थपलियाल संदीप मुखर्जी संध्या थापा, राजेश कंबोज, संकेत नौटियाल, ओम कक्कड़, हरीश डोरा, जिला मंत्री मोहित शर्मा ,अक्षत जैन ,पूनम, सीता रावत, समीर डबल ,बबलू बंसल, विनोद शर्मा, संदीप बिजलवान महिपाल विजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीश डोरा सहित अनेक मंडलों के अध्यक्ष प्रकोष्ठो के पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं उपस्थित रहे ।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights