बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। बीते तीन माह से लापता चल रही भेला गांव की महिला का शव गांव के पास ही गहरी खाई से पुलिस ने बुधवार को बरामद किया,बृहस्पतिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
नारायणबगड़ तहसील के पटवारी क्षेत्र गडकोट के भेला गांव की विवाहिता अनीता देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह (34) 15 मार्च से घर से लापता हो गई थी। जिसकी गुमसुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज कराई गई थी। महिला का कोई सुराग न मिल पाने के चलते मामला रेगुलर पुलिस को सोंप दिया गया।
बुधवार शाम को मैदुनी गांव के चरणसिंह ने खाई में महिला का शव पड़े होने की सूचना मेला गांव के बीरेंद्र सिंह को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नारायणबगड़ ले आई। बृहस्पतिवार को एसआई नवीन नेगी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया।
महिला के मौत का कारण हत्या या आत्महत्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा ऐसा पुलिस का कहना है। बृहस्पतिवार को महिला के मायके पक्ष के लोग भी यहां पहुंचे थे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
