ब्रिडकुल की डांगतोली-पंती-हंसकोटी मोटर मार्ग पर हुई मजिस्ट्रेटी जांच में पाई गई खामियां

ब्रिडकुल की डांगतोली-पंती-हंसकोटी मोटर मार्ग पर हुई मजिस्ट्रेटी जांच में पाई गई खामियां
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। नारायणबगड़ प्रखंड के अंतर्गत डांगतोली-पंती-हंसकोटी मोटर के निर्माण तथा अनुरक्षण कार्य में बरती गई अनियमितताओं की शिकायत पर उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में संयुक्त जांच टीम ने सडक़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जांच की।

बीते सप्ताह स्थानीय योगम्बर सिंह नेगी एवं अन्यों के द्वारा पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित एवं द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों को देख रही ब्रिडकुल कंपनी द्वारा डांगतोली-पंती-हंसकोटी मोटर मार्ग पर निर्माण तथा अनुरक्षण कार्यों में भारी अनियमितताओं की शिकायत जिलाधिकारी के पास दर्ज की गई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी थराली के साथ लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग तथा राजस्व विभाग की एक संयुक्त जांच समिति गठित करते हुए शीघ्रता से मोटर निर्माण कार्य एवं अनुरक्षण कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की जांच करने के निर्देश दिए थे। जिस पर शुक्रवार को शिकायतकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित जांच समिति ने उक्त मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण में पेंच वर्क में लापरवाही बरतने पर ब्रिडकुल को संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने और उसकी प्रतिलिपि जांच समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

लोगों की शिकयत थी कि इस मोटर मार्ग पर बस का ट्रायल नहीं किया गया है जबकि सड़क कई स्थानों पर बहुत ही संकरा तथा निम्नस्तर से निर्मित किया गया है । इस पर जांच समिति ने पंद्रह दिनों के अंदर जांच समिति के समक्ष मोटर मार्ग पर बस ट्रायल कराने तथा आरटीओ पास के लिए जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। कच्ची नालियों के साफ-सफाई हेतु संबंधित कार्य दायी संस्था को निर्देशित किया गया है जबकि पक्की नालियों के निर्माण की मैनेजमेंट बुक तथा अन्य किए गए संबंधित कार्यों के दस्तावेज पंद्रह दिनों के अंदर जांच समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

बताते चलें कि जांच के दौरान ब्रिडकुल के कर्मियों द्वारा पूरे दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए । जिस पर उन्हें पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया। इसी तरह किलोंमीटर सात में मौके पर ग्यारह लाख रुपए से निर्मित सुरक्षा दीवार पूरी तरह ध्वस्त पाई गई इसके संबंध में उपजिलाधिकारी ने ब्रिडकुल को आदेशित किया कि ध्वस्त सुरक्षा दीवार को ठेकेदार से पुनः निर्माण कराया जाए। जिसकी सूचना भी जांच समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया है। किलोंमीटर एक पर बाढ से बह गयी सुरक्षा दीवार को पुनर्निर्माण किए जाने के संबंध में ब्रिडकुल के कनिष्ठ अभियंता संदीप शर्मा ने जांच समिति को अवगत कराया कि इसके निर्माण हेतु 75 लाख रुपए का प्रस्ताव यूआरडीए को भेजा गया है।

शिकायतकर्ताओं की शिकायत थी कि उक्त मोटर मार्ग पर संबंधित कार्यदाई संस्थाओं ने 450 पैराफिटों को दर्शा कर भुगतान किया है जो बिल्कुल ही ग़लत है जबकि पैराफिट बहुत कम बने हुए हैं। जांच में गिनती करने पर सच्चाई सामने आई और कुल 230 पैराफिट ही मौके पर पाए गए हैं। इन सब अनियमितताओं पर उपजिलाधिकारी ने पंद्रह दिनों में गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने और समय समय पर जांच समिति को सूचना दिए जाने के सख्ती के साथ कार्यदाई संस्था को आदेश दिए हैं।

उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति ने शिकायतकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के समक्ष स्थलीय निरीक्षण कर जांच की और इसमें शिकायत के सापेक्ष जो भी अनियमितता ‌पाई गई हैं उसे उचित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया जा रहा है।

इस दौरान लोनिवि की सहायक अभियंता कुमारी बबीता,सहायक अभियंता सिंचाई विभाग संजय रावत, तहसीलदार दिगंबर सिंह नेगी,राजस्व निरीक्षक जगदीश चन्द्र ओलिया,रोबिट सिद्दीकी,रोशन रोधियाल, प्रदीप बुटोला,रामानंद भट्ट, खुशहाल खत्री,मनोज बुटोला,पीडी चंदोला,दीपेंद्र मनेषा,रवीन्द्र सिंह,रमेश चंद्र आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment