छात्र संघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे, मंगलवार को करेंगे अपना नामांकन दाखिल

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली।मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग,(नारायणबगड़ )में शैक्षणिक सत्र 2022-23 छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन प्रपत्र खरीदे जबकि मंगलवार को सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

शनिवार को मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग) नारायणबगड़) में नये शैक्षणिक सत्र के लिए छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही यहां छात्र छात्राओं में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है।हालांकि नये नवेले महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए पहली बार विगुल बजा।

निर्वाचन अधिकारी एवं संयोजक निर्वाचन समिति डॉ हरीश चंद्र ने बताया कि निर्वाचन समिति ने पहले ही छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम को क्रमवार जानकारी दी गई थी जिसके तहत 19 दिसंबर सोमवार को चुनाव प्रपत्रों की बिक्री‌ की गई जिसमें मात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छः उम्मीदवारों ने ही सभी पदों के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदे हैं।

उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर नामांकन दाखिला,21 दिसंबर को अपराह्न एक बजे तक नाम वापसी तथा इसी तिथि को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। जिसके बाद उम्मीदवारों की वैध सूची का प्रकाशन सुनिश्चित किया जायेगा।24 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होना है एवं उसी दिन अपराह्न दो बजे से शुरू की जायेगी तथा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

सोमवार को एक मात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने ही छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदे जिनमें अध्यक्ष पद के लिए रिया कंडवाल, उपाध्यक्ष पद के लिए मिनाक्षी बुटोला, सचिव पद के लिए गणेश कलसी,सह सचिव पद के लिए नीलम तथा छात्रा के लिए आरक्षित कोषाध्यक्ष पद के लिए साक्षी कोहली ने नामांकन प्रपत्र खरीदे।जबकि विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के पद के लिए। मनोहर सिंह एक मात्र उम्मीदवार की दावेदारी कर नामांकन प्रपत्र खरीदा।

नामांकन प्रपत्र की बिक्री के लिए अपराह्न तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन 64 छात्र और 215 छात्राओं की संख्या वाले इस नये महाविद्यालय में दूसरे छात्र संगठन नहीं होने के चलते उपरोक्त सभी पदों पर कोई भी प्रतिद्वंद्वी मैदान में नहीं आए।इस तरह इन सभी पदों का निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है।

इस अवसर पर नामांकन समिति के सदस्य सूरज मणि कुडियाल, संदीप शर्मा, विपिन बंसल,सिमरन बब्बर,डॉ रंजीत सिंह मार्तोलिया, एबीवीपी के नेता रक्षित सती, रजनीश सती, दर्शन लाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment