ग्राम प्रधानों के खाली पड़े पदों के लिए उम्मीदवार सोमवार 13 जून से मंगलवार 14 जून तक करेंगे नामांकन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। प्रखंड में चार ग्राम पंचायतों में खाली पड़े ग्राम प्रधानों के पदों के लिए उम्मीदवार सोमवार 13 जून से मंगलवार 14 जून तक नामांकन करेंगे। विकास खंड नारायणबगड़ में ग्राम पंचायत गडसीरा,सणकोट,निलाडी व जाखपाटियूं में ग्राम प्रधानों के पद खाली चल रहे थे जो उपप्रधानों व प्रशासनिक अधिकारियों के भरोसे कामकाज कर रहे थे।

बताते चलें कि पूर्व में हुए पंचायत के चुनावों के समय ग्राम पंचायत निलाड़ी में ग्राम प्रधान पद ओबीसी के लिए आरक्षित थी लेकिन तब यहां योग्य प्रत्याशी नहीं मिल पाए थे अब यहां ग्राम प्रधान पद को अनारक्षित कर दिया गया है। जबकि सणकोट में चयनित महिला ग्राम प्रधान का सरकारी नौकरी में चयन होने से यहां प्रधान का पद खाली हो गया था,यह सीट महिला के लिए आरक्षित है। ग्राम पंचायत गडसीरा के निर्वाचित प्रधान ने अपने पद से इस्तीफा देने के चलते यहां भी प्रधान का पद खाली चल रहा था यहां अनुजाति के लिए आरक्षित यथावत रखा गया है।

ग्राम पंचायत जाखपाटियूं में निर्विरोध निर्वाचित हुए ग्राम प्रधान का शपथ ग्रहण से पूर्व ही आकस्मिक निधन हो जाने के कारण यह पद भी खाली चल रहा था,यह सीट भी अनारक्षित यथावत रखा गया है।गडसीरा,सणकोट व जाखपाटियू़ं में उप ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत को संचालित कर रहे थे जबकि ग्राम पंचायत निलाड़ी प्रशासनिक अधिकारी के हवाले से संचालित की जा रही थी।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 13 व 14 जून को उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे वे 15 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी जबकि 16 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापसी करा सकेंगे।17 जून को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जायेंगे और 27 जून को मतदान एवं 29 जून को मतगणना की जायेगी।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights