उत्तराखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनसमस्याओं को सुना

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ ,चमोली। उत्तराखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास अपने गृह जनपद बागेश्वर से चमोली जनपद के भ्रमण के दौरान यहां नारायणबगड़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। समाज कल्याण मंत्री ने नारायणबगड में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मिलकर जनसमस्याओं को सुना।

मंत्री से जनसमस्याओं को रखते हुए विकास खंड म़े वर्षों से रिक्त चल रहा सहायक समाज कल्याण अधिकारी की नियुक्ति की मांग की।इसी के साथ लोगों ने उनसे यहां ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित या निर्माणाधीन मोटर मार्गों पर बिन परिहवन विभाग की अनुमति के धडल्ले से चल रहे मोटर वाहनों के लिए परिवहन करने की अनुमति दिलाए जाने की भी मांग की तथा जन औषधि केंद्रों पर सरकारी अस्पतालों के द्वारा बीमार लोगों के दवाइयों के पर्च डाक्टरों द्वारा लिखने के लिए भी आग्रह किया गया जिनपर समाज कल्याण मंत्री ने जल्दी ही सकारात्मक कार्रवाई करने के आश्वासन दिए हैं।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, हरपाल सिंह नेगी,भाजपा जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी,मंडल अध्यक्ष महेशा नंद चंदोला, भगवती सती,भूपेंद्र मेहरा,मंडल महामंत्री सरोपसिंह सिनवाल, दयाल सिंह तडाकी आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights