मुख्य विकास अधिकारी ने ली बीस सूत्रीय कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा बैठक

अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में बीस सूत्रीय कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न मदों की प्रगति तेजी से बढ़ाएं तथा लोगों को योजनाओं की समुचित लाभ देना दे। साथ ही उन्होेंने कहा कि समस्त कार्यो को जल्द पूर्ण करें, जिससे लोगों को उसका समुचित लाभ मिल सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी विभाग जो कार्य प्रगति में सी व बी श्रेणी में हैं, वे तत्काल अपने कार्यो की प्रगति बढ़ाते हुये ए श्रेणी में आए। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि श्रीकोट के वैद गांव तथा पौड़ी के केवर्स में स्थानीय लोकेशन का भौतिक निरीक्षण करते हुए उद्यान, कृषि व पर्यटन विभाग के समन्वय से कृषि और पर्यटन की दृष्टि से चैकडेम निर्माण, उद्यान और पर्यटन स्पॉट विकास के नजरिये से विकसित करने की कार्ययोजना बनाये। इसके अलावा उन्होंने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम की प्रगति को बढ़ाने के साथ ही त्वरित रिपोटिंग करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, अर्थ एवं सख्यांधिकारी राम सलौनी, ईओ नगर पालिका प्रदीप विष्ट सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights