कॉलेज छात्रों ने कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। भारतीय सेना के साहस और शौर्य का प्रतीक कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को पुष्प भेंट और दीप जलाकर भावपुर्ण श्रद्धांजलि दी। डी0ए0वी कॉलेज के छात्र नेता सूरज चंद ने कहा की हमे हमेशा अपने देश के वीर जवानों का सम्मान करना चाहिए जब हम घर में सोते हैं तो वीर जवान हमारी रक्षा के लिए दिन-रात बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी सुरक्षा करते है।

जिसमें पूर्व सैनिक पदम सिंह पंवार,सोहन सिंह रावत, सुरेश पंवार,दुर्गेश बहुगुणा,रंजन गोयल एव डीएवी कॉलेज के छात्र नेता सूरज चंद अखिल भारतीय विधार्थी परिषद एवं आकाश, पंकज ,गौरव शामिल थे।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights