कांग्रेस का भर्ती घोटाले बेरोजगारों पर लगाए गए मुकदमों के विरोध में मुख्यमंत्री आवास कूच

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच मांग को लेकर बीते कई दिनों से चल रहा कांग्रेस को विरोध-प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आज मंगलवार 21 फरवरी को भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास कूच किया।

मुख्यमंत्री आवास कूच से पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में संबोधित भी किया और सरकार पर जमकर हमला बोला। इसके बाद कांग्रेसजन पैदल मार्च निकालते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को न्यू कैंट रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। रोके जाने से नाराज प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। थोड़ी देर बाद पुलिस ने सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और पुलिस लाइन भेज दिया।

इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर सरकार ने मुकदमे लगा दिए हैं, जिसका कांग्रेस विरोध करती है। उन्होंने जायज मांग उठाई थी कि एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए, जिससे युवाओं के अधिकारों का हनन नहीं हो सके और योग्य उम्मीदवारों का सलेक्शन हो।

युवाओं ने यह भी मांग उठाई थी जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक मेंस का पेपर रिजेक्ट किया जाए, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना करते हुए बेरोजगारों पर मुकदमा दर्ज करा दिए।उन्होंने भर्ती घोटालों की जांच सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग उठाई। वहीं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि आज सरकार के खिलाफ प्रदेश भर का युवा लामबंद है। पेपर लीक मामले में जिस संजीव चतुर्वेदी को जेल भेजा गया है, उसी संदीप चतुर्वेदी की देखरेख में 2 जुलाई को पीसीएस मेंस का पेपर तैयार किया गया था।

उन्होंने पीसीएस का नया पेपर बनाए और भ्रष्टाचार की सभी जांच पूरी होने के बाद ही परीक्षाएं आयोजित कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे युवा बेरोजगारों पर सरकार ने लाठीचार्ज करवा कर उन पर गंभीर धाराओं पर मुकदमे दर्ज करा दिए हैं।

इसलिए पूरे प्रदेश की जनता यह चाहती है कि भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच हो और फिर परीक्षाएं आयोजित की जाए, लेकिन सरकार युवाओं की मांगों को अनसुना कर रही है इसके विरोध में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights