Home उत्तराखण्ड नारायणबगड़ में कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर निकाला...

नारायणबगड़ में कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों पर निकाला जुलूस

In Narayanbagh, Congress took out a procession and demonstrated against the anti-people policies of the state BJP government.

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क। बुधवार को नारायणबगड़ में कांग्रेस ने प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं विभिन्न मांगों को लेकर नारायणबगड़ -भगोती स्टैंड से ब्लॉक मुख्यालय तक जुलूस निकालकर प्रर्दशन किया ।

इस दौरान पिछले दो वर्षों से जर्जर परखाल पुल पर दो घंटे से अधिक समय तक पुल पर धरना देकर यातायात जाम किया और सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की गई।

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर भगोती स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार होते हुए ब्लॉक सभागार तक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली। इस अवसर पर जर्जर परखाल पुल पर 2 घंटे से अधिक समय तक धरना देकर विरोध जताया। कांग्रेस ने 10 सूत्रीय मांगें जिसमें कड़ाकोट पट्टी के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले परखाल पुल की मरमत्त,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ का उच्चीकरण,नारायणबगड़ तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति,महाविद्यालय नारायणबगड़ में बीएससी एवं एमए कक्षाएं संचालित करने, सणकोट गांव को नंदानगर से जोड़ने,अग्निवीर योजना को समाप्त करने,मनरेगा श्रमिकों को साल में 300 दिन रोजगार देने समेत कई मांगों को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली।

धरना – प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेकहा कि संविधान ने हमें कई अधिकार दिए हैं। मताधिकार से आप लोग निकम्मी सरकार को गिरा सकते हैं।ये हमारा दुर्भाग्य है कि छोटी छोटी मांगों को लेकर धरने पर बैठना पड़ रहा है।बताया की अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उसके माता पिता धरने पर बैठे हैं और उनका समर्थन कर रहे पत्रकार को भी जेल भेज दिया गया है, जो की लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा समाज में कटुता भरने का प्रयास कर रही है, नौकरियां बेच रहे हैं। अग्निवीर योजना लाकर भाजपा सरकार फौज को भी कमजोर कर रही है। धरना समाप्ति पर ब्लॉक सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल,जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी,कार्यक्रम के प्रभारी संदीप पटवाल,कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र रावत,देवराज रावत,गिरीश कंडवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला,जयपाल सिंह बुटोला,महावीर बिष्ट,विनोद रावत,भगत सिंह,संजय रावत,उषा रावत,प्रवेंद्र नेगी, मोहनसिंह रावत,राजेंद्र सिंह नेगी, संदीप कुमार सोनी,राजेश कुमार,गौरव रावत,समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक