बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। 12-से-14 वर्ष के आयुवर्ग के नौनिहालों को “कोरवे वैक्सीन” लगाए जा रहे हैं,इससे छोटे नौनिहालों व अभिभावकों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है।
स्वास्थ्य विभाग नारायणबगड़ में 12से 14 वर्ष के आयु वर्ग के नौनिहालों के लिए खुशी का जैसा माहौल है अब इनके लिए भी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन के कैंप आयोजित किए गए हैं। जहां बच्चे स्कूलों से आकर वैक्सीन लगा रहे हैं। इससे उनके अभिभावकों में भी खुशी की लहर देखी गई।
दरअसल भारत सरकार और स्वास्थ्य महकमा के दिशा-निर्देश में अब छोटे बच्चों के लिए भी “कोरवे वैक्स” लगाने का कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ के प्रभारी डॉ नवीन चन्द्र डिमरी की देख रेख और एएनएम शशि सुमन सजवाण व रुचि भट्ट के संयुक्त तत्वावधान में बारह से चौदह वर्ष के नौनिहालों को वैक्सीनेशन कैंप चलाए गए।
वैक्सीन लगाने के बाद छात्र मयंक ने कहा कि वह बहुत सुख है और बहुत समय से वह और उसके सहपाठी अपने वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे थे। सोमवार को लगभग 70 बच्चों का वैक्सीनेशन किया गया। इस तरह अभी तक गांव गांव जाकर भी छोटे बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम भी तय है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक