दो दिवसीय उत्तरायणी कौथीक का काउंटडाउन शुरू, आयोजन कार्य युद्धस्तर पर जारी

दो दिवसीय उत्तरायणी कौथीक का काउंटडाउन शुरू, आयोजन कार्य युद्धस्तर पर जारी
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड, चमोली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित होने वाला दो दिवसीय उत्तरायणी कौथीक का काउंटडाउन शुरू होते ही मंच और पांडाल को युद्धस्तर पर सजाए जाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

आगामी मकर संक्रांति के पर्व पर नारायणबगड में 13-14 जनवरी को विगत वर्षों की भांति जीआईसी के खेल मैदान में दो दिवसीय उत्तरायणी कौथीक के आयोजन की तैयारियां शनिवार से प्रारंभ हो गई हैं। इसके लिए मुख्य मंच,दर्शकदीर्घा के पांडाल और अथिति दीर्घाओं की साजसज्जा का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।

उत्तरायणी कौथीक समिति के अध्यक्ष बीरभरत सिंह नेगी,संरक्षक मंडल के दलीप सिंह नेगी,ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला,सचिव देवेन्द्र कोहली आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 13 जनवरी को स्थानीय महिला मंगल दलों, किशोरी मंगल दलों,स्कूली छात्र-छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ लोगों की भारी मांग पर उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध गीत”हे बाबा मी त् यनौ वर छांटलू,जू धनुर्विद्या मा धनुरधारी ह्वलू….की गायिका पंम्मी नवल की टीम शिरकत कर रही हैं।बताया कि इस बार भी प्रतिभागियों के लिए विजेता बनने पर आकर्षक पुरुस्कार रखे गए हैं।

उंहोने बताया कि इस बार दोनों दिन मेलार्थियों के लिए एक से बढकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेल प्रतियोगिताओं के मनोरंजन के साथ-साथ मेले के दौरान सरकारी विभागों के स्टालों पर तमाम जनपयोगी जानकारियां भी दी जाएंगी जहां लोग विभिन्न सरकारी पहलुओं की जानकारी लेकर लाभ उठा सकेंगे।

बताया गया कि मेले के दौरान समाज मे अहम योगदान देने वाले व्यक्तियों,जनहित में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं,अधिकारियों,कर्मचारियों,मेधावी छात्र-छात्राओं,शहीद वीर सैनानियों के परिजनों को भी मंच पर सम्मानित क्या जाऐगा।

बताया कि इसी के साथ गरीब और असहाय लोगों को उत्तरायणी कौथीक के मंच से उपयुक्त सहयोग भी प्रदान किया जाना है। मेला समिति ने लोगों से आह्वान किया है कि किसी क्षेत्र में कोई प्रतिभाएं,कर्मठ महिला-पुरुष,युवा यदि हैं तो यथाशीघ्र मेला कमेटी को उनके नाम और उनकी उपलब्धि को दर्ज कराये ताकि उंहें भी सम्मानित किया जा सकेगा।

मेला कमेटी अध्यक्ष नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई कारण न हुआ तो कई जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मेले के उद्घाटन समारोह पर पहुंच रहे हैं। उंहोने समस्त पिंडर क्षेत्र के लोगों से मेले में पहुचने का आग्रह किया है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights