बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। आंगन की दीवार टूटने से आवासीय मकान का धराशाई होने का खतरे की आशंका से परिवार दहशत में जी रहा है।
प्रखंड में कंडवाल गांव में भारी बारिश के चलते गिरीश चंद्र की मकान के आगे आंगन की दीवार पूरी तरह से टूट गई है जिससे उनकी आवासीय मकान को धराशाई होने का खतरा बना हुआ है।
इस बाबत गिरीश चंद्र ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि वह बहुत ही गरीब व्यक्ति हैं और भारी अतिवृष्टि के कारण उनके चौक का पुस्ता धंस कर टूट गया है और उनकी आवासीय मकान को भी टूटने का खतरा बना हुआ है और उनके पास दूसरा घर नहीं होने के कारण वह परिवार सहित मकान में हर समय दहशत में रहने के लिए विवश हैं।
उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके मकान की सुरक्षा को देखते हुए उनको आंगन की दीवार बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाए। उपजिलाधिकारी को भेजें पत्र में ग्राम प्रधान की आख्या भी संलग्न है।
वहीं इस संबंध में क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक मनीष रावत से दूरभाष पर जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि वह आज(मंगलवार को) ही मौके पर जा रहे हैं और उक्त के संबंध में स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक