श्री नंदा देवी राजजात यात्रा भगोती पड़ाव में मूल भूत सुविधाओं की उठी मांग

श्री नंदा देवी राजजात यात्रा भगोती पड़ाव में मूल भूत सुविधाओं की उठी मांग
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली। श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा के मुख्य पड़ाव भागोती में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिएश्री नंदा देवी राजजात समिति भगोती एवं मंदिर समिति भगोती ने ज्ञापन प्रेषित किया है ।

बृहस्पतिवार को राजजात यात्रा के मुख्य पड़ाव भगोती में नंदा देवी राजजात यात्रा समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पडा़व की बुनियादी सुविधाओं और समस्याओं पर चर्चा की और पडा़व की प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन तैयार कर राजजात समिति को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि नंदा देवी राजजात यात्रा के मुख्य पड़ाव भगोती मंदिर परिसर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। जिसका सौंदर्यीकरण किया जाना जरूरी है।इसके अलावा बताया गया है कि मंदिर परिसर में स्थित पंचायत भवन भी जर्जर हालत में है जिसका नव निर्माण कराया जाना आवश्यक है।

पड़ाव स्थल भगोती में पेयजल की भी समस्या है। भूस्खलन के कारण पेयजल लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसका पुनर्गठन कर 50 हजार लीटर पानी के टैंक का निर्माण किए जाने की मांग की गई है। भगोती गांव के ग्रामीणों ने बताया कि राजजात यात्रा के दौरान मंदिर के आसपास के खेतों की फसल हजारों की संख्या में राजजात यात्रियों की आमद से बर्बाद हो जाती है। इसलिए उन काश्तकारों को फसलों की बरबादी का उचित मुआवजा दिए जाने का प्रावधान किया जाए। राजजात यात्रा में हजारों की संख्या में यात्री भगोती आते है।

इस दौरान रात्रि में गांव की गलियों में अंधेरा रहता है इससे निपटने के लिए प्रत्येक घर में सोलर लाइट की व्यवस्था दी जाए। विगत कई वर्षों से विधुत लाइन की मरमत्त नहीं की गई है,जिससे किभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।गांव में बिजली के झूलते हुए तारों को ठीक किया जाए और पुराने हो चुके खंभों को बदला जाए। राजजात यात्रा को देखते हुए भगोती गांव के आसपास शौचालयों व पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाए।

इसके अलावा केवर गधेरे में स्टील गार्डर पुल का निर्माण तथा वहां स्थित केली बग्वान में यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले विशाल मेले की व्यवस्था हेतु मेलाधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग रखी गई। इस मौके पर बैठक में राजजात यात्रा समिति के सचिव भुवन नौटियाल,जगदीश नेगी,हरेंद्र सिंह नेगी,मेहरबान सिंह नेगी,राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुनील पलसारा,जयवीर सिंह नेगी तथा यात्रा पड़ावों के अध्ययन पर निकले दल के सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights