धुमाकोट पुलिस ने छात्र- छात्राओं के बीच चलाया जन जागरूकता अभियान

धुमाकोट पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज खाल्यू खेत में छात्र-
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संवाददाता / धुमाकोट। धुमाकोट पुलिस द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज खाल्यू खेत में छात्र- छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, मानव तस्कारी, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों व डायल-112 के बारे में जानकारी दी ।

पुलिस ने छात्राओं को बताया गया कि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार करता है या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें। वर्तमान में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है कि नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है। इससे समाज में कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी भी तेजी से पैर पसार रही हैं। शराब, सिगरेट, तंबाकू, एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ के सेवन ने युवाओं को अपराध के रास्ते पर धकेलना शुरू कर दिया है।

नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई तथा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों व महिला संबंधित अपराधों के लिए जागरूक किया गया, साथ ही छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ ही उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी एंव सभी से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की । साथ ही राज्य सरकार द्वारा ज कोविड़ गाइड़ लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत

Leave a Comment

Leave a Comment