सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू ) का जिला सम्मेलन सम्पन्न,निकाली गयी रैली

सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू ) का जिला सम्मेलन सम्पन्न,निकाली गयी रैली
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू ) का 17 वाँ जिला सम्मेलन आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को कामरेड देवानंद नौटियाल नगर राजा रोड स्थित कालूमल धर्मशाला में हुआ सम्मेलन के अवसर पर गाँधी पार्क से रैली 11 बजे रैली निकाली गयी ।

रैली गाँधी पार्क से राजपुर रोड, घंटाघर से पल्टन बाजार धामावाला राजा रोड स्थित कालूमल धर्मशाला में सम्पन्न होने के साथ देहरादून का जिला सम्मेलन शुरू हुआ इस अवसर पर सीटू का झंडा रोहण कामरेड एस. एस. नेगी ने किया व शहीदों याद कर श्रधांजलि दी गयी तत पश्चात पांच सदस्यों का अध्यक्षमण्डल का चुनाव किया गया जिसमे सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, उपाध्यक्ष भगवंत प्याल, जानकी चौहान ने संयुक्त रूप से की ।

सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह नेगी ने अपने उदबोधन से किया उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा श्रमिक विरोधी चार श्रम संहिताये लागू करने के लिए विभिन्न हटकंडे अपना रही है उन्होंने कहा कि यदि श्रमिक वर्ग का विरोध नहीं होता तो ये श्रम सहिताये लागू कर दी होतो किन्तु श्रमिको के विरोध के चलते ये श्रम सहिताये लागू नहीं हो सकी उन्होंने कहा कि ये श्रम सहिताये मजदूरो को गुलामी कि और धकेलती है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को न्यूनतम वेतन 26000रु कर देना चाहिए । उन्होंने कहा कि मजदूरों कि दुर्दशा के लिए सरकारे जिम्मेदार है।

इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री ने संचालन करते हुए सम्मेलन में रिपोर्ट रखी जिसे सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने धवनीमत से पारित कि रिपोर्ट पर कुल 20 प्रतिनिधियों ने अपनी बात रक्खी इस अवसर पर नई जिला कमेटी का चुनाव किया गया जिसमे अध्यक्ष एस. एस. नेगी व महामंत्री लेखराज चुने गये साथ कि उपाध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, भगवन्त सिंह पयाल, रामसिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौढ़ियाल सचिव अभिषेक भंडारी, गोपाल बाल्मीकि, प्रेमा, जितेंद्र गुप्ता व कार्यालय सचिव सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को चुना गया।

इस अवसर पर कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव भी किया गया जिनमे सुनीता रावत, नरेन्द्र सिंह, उदय राम ममगाई, हरीश कुमार, शहजाद, मानिन्दर सिंह बिष्ट , देवानंद पटेल, एस. एस. राणा, सोनू कुमार, मनीष कुमार, राजतिलक,लोकेश, जितेंद्र बिजलवाण, सोबन पंवार,जितेंद्र पुंडीर को चुना गया। इस अवसर पर लोग उपस्तिथ थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights