जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बाधित सड़कों को सुचारू करने के दिए निर्देश

A man wearing glasses and a checkered shirt, seated indoors with a neutral expression.
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जनपद में हो रही बारिश से प्रभावित सड़कों को लेकर पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को बाधित सड़कों को शीघ्र सुचारू करवाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि बीते दिनों जनपद में हुई बारिश के चलते पीएमजीसवाई की 5 ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई थी। जिसके चलते ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही परेशानियों को देखते हुए, जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़कों के सुधारीकरण के निर्देश दिए।

जिस पर पीएमजीएसवाई की ओर से आपदा के दौरान विगत वर्षों में किए सभी कार्यों का शत प्रतिशत भुगतान करने के बाद भी सड़कों के सुधारीकरण के लिए आमंत्रित निविदा प्रक्रिया में जेसीबी संचालकों की ओर से आवेदन न किए जाने से देरी होने की जानकारी दी गई।

जिस पर जिलाधिकारी ने विभाग की ओर से जेसीबी अनुबंध की प्रक्रिया को जारी रखने के साथ ही जनता की परेशानियों को देखते हुए अधिकारियों को तात्कालिक व्यवस्था के तहत लोनिवि की निर्धारित अथवा पीएमजीएसवाई की विगत वर्ष की निर्धारित दरों पर बाधित सड़कों को सुचारू करवाने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुई सड़कों को स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

रिपोर्ट – प्रदीप लखेड़ा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights