जनपद पुलिस ने 32 धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / पौड़ी।  जनपद पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों में नियम विरूद्ध प्रयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर को हटाने के अभियान के तहत अब तक 32 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही की है।

बता दे कि धार्मिक स्थलों में नियम विरूद्ध प्रयोग किये जा रहे लाउडस्पीकर जिनसे ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है, को हटाने के लिए उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल आदेश दिया गया है । वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी थानों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ऐसे धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया है ।

जिसके क्रम में 1 जून से जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों में वर्तमान तक लाउडस्पीकर लगाने वाले 49 व्यक्तियों को नोटिस दिया गया। साथ-साथ नोटिस के बाद भी लाउडस्पीकर नहीं उतारने वाले धार्मिक स्थलों से अब तक 32 लाउडस्पीकर उतरवाये गये। बुधवार को कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध प्रयोग किये जा रहे दो लाउडस्पीकर को उतरवाने की कार्यावाही की गयी। जनपद पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर हटाये जाने का अभियान लगातार जारी है।

रिपोर्ट – वीरेन्द्र रावत ,स्थानीय संवाददाता

Leave a Comment

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights