बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । भूस्खलन के कारण जगह जगह रास्ते,सड़कें व खेत-खलिहानों को भारी नुक़सान हुआ है।
बारिश के चलते परखाल-चोपता, परखाल-डुंगरी, सिलौडी,नारायणबगड़-किमोली मोटर मार्ग कई दिनों से अवरुद्ध हैं। सडक़ मार्गों के बंद हो जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से कट गया है, और इन गांवों में रोजमर्रा की जरूरतों का सामान नहीं पहुंच पा रहा है। सोमवार रात हुई भारी बारिश से पंती -हंसकोटी मोटर मार्ग पर पंती पुल के पास नाले में आई बाढ ने सड़क के एक बड़े हिस्से को वाश आउट कर दिया है जिससे इस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।
खैनोली गांव के नीचे बारिश के चलते भूस्खलन होने से गांव के लिए खतरे का अंदेशा जताया जा रहा है। खैनोली गांव में लोगों के खेत-खलिहान,जंगल जाने के लिए नाले पर बने दो अलग अलग की पुलियांं भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिला पंचायत सदस्य भागीरथी रावत ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि आपदा मद से यहां के क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण किए जाएं ताकि ग्रामीणों को असुविधा न होने पाएं।
ग्राम पंचायत डांगतोली में भी बारिश के कारण खतोती देवी का शौचालय और आवासीय मकान के नीचे भूस्खलन से काफी क्षति हुई है जिससे उन्हें घर में रात बिताने में भय बना हुआ है । गांव के पुष्कर सिंह की आवासीय मकान भी क्षतिग्रस्त हो गई है । इसी तरह सूरज सिंह और पंचम सिंह के घर का आंगन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है,पीड़ित ग्रामीणों द्वारा इस सबकी सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है और मदद की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक