Government College Meing-Narayan Bagh
खबर सुने

 

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली । मगनलाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग-नारायणबगड़ के नवनिर्मित भवन का उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने यहां आयोजित एक समारोह में लोकार्पण कर आगामी पठन पाठन के लिए समर्पित किया।

बुधवार को जिले के प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत,थराली विधायक भूपालराम टम्टा,पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह,ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी आदि ने दीप्र प्रज्वलित कर नव निर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया।लोकार्पण समारोह में इस अवसर पर सरकार से जुडे स्थानीय और जिला स्तरीय जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

Government College Meing-Narayan Bagh

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना और अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए।इस अवसर पर महाविद्यालय के लिए अपनी बहुमूल्य कृषि भूमि को दान करने वाले मींग गांव के ग्रामीणों को कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत समेत अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के साथ ही लोगों ने विज्ञान संकाय की कक्षाओं को भी महाविद्यालय में संचालित कराने संबंधी ज्ञापन कैबिनेट मंत्री को सौंपे। अभी नव सृजित महाविद्यालय में कला संकाय की कक्षाएं संचालित हो रही है और क्षेत्र की बड़ी आबादी को देखते हुए यहां महाविद्यालय में गरीब छात्र छात्राओं की पठन पाठन की सुविधा के लिए विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित करने का आग्रह किया है।इस मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया ।

इसी बीच जनपद मुख्यालय के पास विधुत प्रोजेक्ट में करंट लगने और कई लोगों के हताहत और घायल होने की सूचना मिलते है महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में सनसनी फ़ैल गई और माहोल गमगीन हो गया। जिसके चलते लोकार्पण समारोह को स्थगित करना पड़ा और कैबिनेट मंत्री सहित सभी लोग चमोली घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी, महाविद्यालय के प्राचार्य बीरेंद्र सिंह, डॉ रजनीश सती , डॉ रंजीत सिन्हा, डॉ सिमरन बब्बर, डॉ अनिल कुमार सैनी,सहकारी बैंक चमोली के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत,भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, पूर्व जिला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप रावत,पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, महिपाल सिंह,विश्व विद्यालय प्रतिशत मनोहर परिहार, मंजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज भंडारी, कर्नल हरेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सूरजमणी कुडियाल ने किया।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

Previous articleपहाड़ों पर लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त ,भूस्खलन,सड़कें व खेत-खलिहानों को भारी नुक़सान
Next articleचमोली में घटित विधुत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत