बीजेपी के स्टार प्रचारक के कार्यक्रम में दिखी खाली कुर्सियां, पढ़िए पूरी खबर

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

लालकुंआ। उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले काँग्रेस पार्टी का दबदबा बढ़ रहा है और लालकुआं क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत की लोकप्रियता में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। इसी का ताज़ा उदाहरण लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला। लालकुंआ विधानसभा के अंतर्गत 25 एकड़ कॉलोनी ने भी जता दिया है कि सबकी चाहत हरीश रावत हैं।

क्षेत्र के  25 एकड़ कॉलोनी में भाजपा के प्रत्याशी मोहन बिष्ट के प्रचार में दिल्ली से पहुंचे बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी का कार्यक्रम 1 बजे सुनिश्चित किया था परंतु काफी समय बाद तक भी वहां जनता का टोटा रहा। कुर्सियां खाली पड़ी स्टार प्रचारक की बात जोहती रहीं।

इससे साफ जाहिर होता है कि 25 एकड़ कॉलोनी की जनता ने भाजपा को सिरे से नकार दिया है। आलम यह रहा कि पार्टी के प्रत्याशी भी खाली कुर्सियों की भनक मिलने पर समय पर मंच पर नही पहुँचे। कुछ गिने चुने बाहर के कार्यकर्ता और बच्चों को कार्यक्रम में कुर्सियों पर बैठा कर इज्जत बचाने मे जुटी दिखी पूरी भाजपा।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment