स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आगामी शिक्षण सत्र के लिए रविवार को जीआईसी और बालिका इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा आयोजित की गई।
समूचे विकास खंड के प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में आगामी शिक्षण सत्र 2022 में प्रवेश के लिए दो परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की गई थी। जिनमें अभिभावकों सहित छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला।उप शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया ने बताया कि उक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पूरे विकास खंड में 329 छात्र छात्राओं का पंजीकरण हुआ था।
जिनमें जीआईसी में 143 छात्र छात्राओं के पंजीकरण के सापेक्ष 112 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया वहीं जीजीआईसी के परीक्षा केंद्र में पंजीकृत 186 छात्र छात्राओं में से कुल 133 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। इस तरह कुल 245 छात्र छात्राओं ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हैं। जीजीआईसी में प्रधानाचार्य कुशलर सिंह भंडारी और जीआईसी में प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी की देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा
